हरियाणा

haryana

हरियाणा में बाजरे की खरीद एक अक्टूबर से होगी शुरू, 2350 रुपये प्रति क्विंटल होगा न्यूतनतम समर्थन मूल्य

By

Published : Sep 27, 2022, 2:31 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि हरियाणा में बाजरे की खरीद एक अक्टूबर से शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से बाजरे की खरीद प्रदेश भर की मंडियों, खेल ग्राऊंड, बड़े गांव व एफपीओ के माध्यम से करवाई जाएगी. किसानों को किसी भी परेशानी से ना गुजरना पड़े

भिवानी : हरियाणा में बाजरे की खरीद एक अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. इस बात की जानकारी हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी है. कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि बाजरे की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 2350 रूपये प्रति क्विंटल से शुरू होगा. इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा चुके हैं. कृषि मंत्री ने अनाज मंडियों में काम करने वाले आढ़तियों से अपील की है कि बाजरे की खरीद को सुनिश्चित करें ताकि प्रकृति की मार झेल रहे किसानों को कोई परेशानी ना आए.


मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि एक अक्टूबर से बाजरे की खरीद प्रदेश भर की मंडियों, खेल ग्राऊंड, बड़े गांव व एफपीओ के माध्यम से करवाई जाएगी. किसानों को किसी भी परेशानी से ना गुजरना पड़े इसके लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब किसानों की फसल लगभग तैयार हो चुकी थी. इसी दौरान मौसम ने करवट बदली और किसानों की फसल बरसात के कारण भीग गई. ऐसे में किसान पहले से ही परेशान है.

भिवानी में बाजरा की खरीद (Purchase of Bajra in Bhiwani) के बारे में जानकारी देते हुए मंडी सुपरवाइजर योगेश शर्मा ने बताया कि भिवानी में 9 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें ईशरवाल, भिवानी, पाजू, कैरू, जुई, लोहारू, बहल, तोशाम, सिवानी खरीद केंद्र शामिल हैं. दक्षिणी हरियाणा के भिवानी जिले में बाजरे का उत्पादन (Bajra production in Bhiwani district) अधिक होता है. यह बाजरा मार्केटिंग बोर्ड के माध्यम से खरीदा जाएगा. किसान इसे सुखाकर लेकर आएं ताकि उन्हे मंडी में खरीद के दौरान कोई परेशानी ना हो. उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री व उच्च अधिकारियों द्वारा बाजरा खरीद को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश उन्हे मिल चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details