भिवानी: भिवानी पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा की गठबंधन सरकार, सरकार नहीं, लुटेरों का गिरोह है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर लाखों युवाओं को रोजगार देंगे चाहे मुझे फांसी ही हो जाए. उन्होंने तीसरे मोर्चे में कांग्रेस के होने पर किसी तरह का एतराज नहीं जताया. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला 25 सितंबर को देवीलाल जयंती पर फतेहाबाद में आयोजित होने वाली रैली का निमंत्रण देने के लिए भिवानी (INLD program in Bhiwani) पहुंचे थे.
भिवानी दौरे पर चौटाला ने हालुवास, देवसर, नवां राजगढ़, बामला, निमड़ीवाली, कितलाना, गौरीपुर सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया. गांवों में पहुंचने पर चौटाला ग्रामीणों को देवीलाल जयंती कार्यक्रम का न्योता दिया. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश चौटाला ने कांग्रेस सहित हरियाणा सरकार, सीएम मनोहर लाल के अलावा इशारों ही इशारों में जननायक जनता (जेजेपी) पर भी कटाक्ष किए.
सबसे पहले ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने षड्यंत्र के तहत मुझे 10 साल जेल भेजा. उसके बाद दुष्प्रचार किया कि मैं जेल में मर जाऊंगा और मेरी पार्टी इनेलो खत्म हो जाएगी. हमने देवीलाल के लगाए इनेलो के पौधे को खून से सिंचा है और जब वो फल देने लगा तो कुछ लुटेरे उसका फल तोड़कर ले गए. उन्होंने कहा कि आज की हरियाणा सरकार सरकार नहीं, लुटेरों का गिरोह है, जो दोनों हाथों से लूटने में लगे हैं.