हरियाणा

haryana

अंबाला में एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा

By

Published : Jul 11, 2020, 11:35 AM IST

अंबाला के बलदेव नगर इलाके में एक 14 टायर ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई.

truck collide with house in ambala
अंबाला में एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा

अंबाला:बलदेव नगर इलाके में एक 14 टायरी ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया. जिससे लोगों के घरों में भारी नुकसान हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रक के घर में घुसने के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार ये हादसा सुबह के समय हुआ था जब लोग अपने घरों में सो रहे थे.

अंबाला में एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा

बताया जा रहा है कि बलदेव नगर इलाके के पास से ये 14 टायरी ट्रक नेशनल हाईवे से जा रहा था. जो अनियंत्रित होकर हाईवे पर लोहे की रॉड से बनाए गए डिवाइडर को तोड़ता हुआ सीधा मकान की दीवार से जा टकराया. गनीमत रही कि मकान के लोग उस कमरे में नहीं सोए हुए थे. नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी.

ये भी पढ़िए:भारतीय वायुसेना ने अंतिम 5 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्राप्त किए

हादसे के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मस्क्कत के बाद ट्रक को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को भी गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details