अंबाला:रक्षा बंधन के त्योहार पर महिलाओं और बहनों को हरियाणा सरकार ने तोहफा दिया है. महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार ने 36 घंटे के लिए रोडवेज बस सेवा फ्री (free roadways bus service in haryana) की है. ये बस सेवा 10 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. जो 11 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगी. महिलाओं को दी जाने वाली इस सर्विस के लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम भी किया गया है.
हरियाणा के हर जिले से प्रदेश सरकार की ओर से मुफ्त रोडवेज बसें (free bus service for women in haryana) चलाई जाएंगी. अंबाला में सरकारी बसों में फ्री यात्रा को लेकर महिलाएं काफी खुश नजर आईं और प्रदेश सरकार के तोहफे को लेकर खुशी जाहिर की है. महिलाओं के साथ 15 साल से कम उम्र के बच्चे भी हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगे. प्रदेश में 150 के करीब रक्षाबंधन स्पेशल रोडवेज की बसें (Raksha Bandhan special 2022) राखी पर महिलाओं के लिए चलाई जाएंगी.