दिल्ली

delhi

वाहन का इंजन बंद किए बिना नीचे उतरते हैं तो ये वीडियो जरूर देख लीजिए

By

Published : Feb 18, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

वाहन का इंजन बंद किए बिना आप भी नीचे उतरते हैं तो ये वीडियो जरूर देख लीजिए. घटना तमिलनाडु की है, जहां एक ड्राइवर की अपने ही वाहन से कुचलकर मौत हो गई. ये चौंकाने वाला वाकया सीसीटीवी में कैद हुआ है. सलेम क्षेत्र के लॉरी (बड़ा ट्रक) ड्राइवर सुरेश बाबू ने गुरुवार को कोयंबटूर में सामान लोड किया. जैसे ही वह कोयंबटूर के पास करुमंथमपट्टी इलाके में पहुंचा, वाहन का इंजन बंद किए बिना लघुशंका के लिए नीचे उतरा. वह कुछ दूरी पर लघुशंका कर रहा था कि लॉरी अचानक चल पड़ी, इसे देख सुरेश बाबू घबरा गया. उसने अपने हाथों से उसे रोकने की भरसक कोशिश की, लेकिन लॉरी उसको कुचलते हुए आगे निकल गई और सुरेश बाबू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तमिलनाडु पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर घटना का खुलासा किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details