दिल्ली

delhi

अवतार सिंह ने PM को खून से चिट्ठी लिख दिया धन्यवाद, जानिए वजह

By

Published : Apr 22, 2022, 3:32 PM IST

यूपी के रामपुर में वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनका आभार व्यक्त किया है. अवतार सिंह ने ये आभार लाल किले में श्रीगुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व मनाए जाने पर किया है. अवतार सिंह ने कहा कि पहली बार लाल किले में जिस तरह से श्री गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है और उनके 400वें प्रकाश पर्व पर एक सिक्का भी जारी किया गया है. ऐसा पहले किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया. इसलिए वे अपने खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हैं. अवतार सिंह ने कहा कि जिस तरह से पीएम ने सिख धर्म और सिखों का सम्मान किया है. यह सिखों के लिए बहुत बड़ी बात है. श्रीगुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व लाल किले में मनाया जा रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह जी भी पहुंचे. यह सिखों के लिए ऐतिहासिक क्षण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details