दिल्ली

delhi

World No Tobacco Day: तंबाकू के खतरों को दर्शाती विशाल रेत की मूर्ति, देखें वीडियो

By

Published : May 31, 2023, 11:38 AM IST

सुदर्शन पटनायक ने तंबाकू के खतरों को दर्शाती विशाल रेत की मूर्ति बनाई

ओडिशा के पुरी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर तंबाकू छोड़ने का संदेश देते हुए एक सुंदर सैंड आर्ट बनाई. सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर अपनी रेत कला के जरिए तंबाकू की लत छोड़ने का संदेश दिया है. तंबाकू के जोखिमों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. सरकार ने तंबाकू की लत से निपटने के लिए कई प्रयास शुरू किए हैं और जारी रखे हुए हैं. तंबाकू सेहत के लिए खतरनाक है. इसके सेवन से जानलेवा बीमारी होने का खतरा बना रहता है. इससे लोगों के मानसिक स्वाथ्य पर भी प्रभाव पड़ता है. कई ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों को उजागर किया गया है. कई संगठनों ने तंबाकू युक्त पदार्थों के बनाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग अदालत से की है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details