दिल्ली

delhi

ओडिशा: सिमिलपाल के राष्ट्रीय उद्यान में जनजातीय युवक का गोली से छलनी शव बरामद

By

Published : Jun 2, 2023, 11:34 AM IST

ओडिशा के मयूरभंज जिले के सिमिलपाल राष्ट्रीय उद्यान में गुरुवार को 26 साल के जनजातीय युवक का गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ है. युवक के परिजनों का कहना है कि युवक को वन रेंजरों ने गोली मारी है. दरअसल, सिमिलपाल के राष्ट्रीय उद्यान में शिकारियों के खिलाफ वन रेंजरों ने अभियान चला रखा है. जिसके तहत कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस ने बताया कि बंगरीपोशी थाना इलाके के बुरुडीहा गांव के रहने वाले जगन्नाथ का शव हेम्ब्रम पार्क के तालाबंध रेंज में मिला. तालाबंध के रेंज अधिकारी शैलेंद्र कुमार दास ने कहा कि वन रेंजर्स ने बुधवार रात मुख्य क्षेत्र में एक अभियान चलाया था, इस दौरान उन्हें धनुष और तीर से लैस शिकारियों के एक ग्रुप का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि उस ग्रुप को तितर-बितर के लिए वन रेंजर्स ने हवा में गोलियां चलाईं थीं, जिसके बाद शिकारी मौके से भाग गए थे. हालांकि, स्थानीय लोगों ने कहा कि मृतक लापता भैंस की तलाश में जंगल में आया था. जब वन रेंजर्स को उसके बारे में पता चला. जगन्नाथ के भाई कालूराम ने एक एफआईआर दर्ज कराई है, एफआईआर में कहा गया है कि उन्हें वन रेंजर्स ने फर्जी मुठभेड़ में मार दिया, उन्होंने गलती से उसे एक शिकारी समझ लिया था. बंगरीपोशी थाने के प्रभारी कमलाकांत दास ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. (पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details