दिल्ली

delhi

Asian Games 2023 : एशियाई खेलों में दमखम दिखाएंगे ये भारतीय फुटबॉल स्टार

By

Published : Aug 2, 2023, 3:23 PM IST

भारतीय फुटबॉल टीम कप्तान सुनील छेत्री

नई दिल्ली : तलिस्मान सुनील छेत्री, वरिष्ठ डिफेंडर संदेश झिंगन और गोकीपर के रूप में पहली पसंद गुरप्रीत सिंह संधू को आगामी एशियाई खेलों के लिए 22 सदस्यों के भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम में शामिल किया गया है. इसका आयोजन चीन के हांगझू में होगा. भारतीय टीम राष्ट्रीय सीनियर टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक के मार्गदर्शन में खेलेगी. एशियाई खेलों में पहली पसंद की टीम भेजने के फैसले की पुष्टि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने की. महासंघ को छेत्री की अगुवाई और स्टिमैक की कोचिंग क्षमता से काफी उम्मीदें हैं. भारतीय टीम को एशियाई खेलों के आयोजकों और एशियाई ओलंपिक परिषद की मंजूरी मिल गई है. एशियाई खेलों की फुटबॉल प्रतियोगिता में भारत को मेजबान चीन, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. टूर्नामेंट में 23 टीम को छह समूह में बांटा जाएगा. भारत दो बार एशियाई खेल का चैंपियन रह चुका है. इस बार 9 साल के बाद महाद्वीपीय खेलों के फुटबॉल आयोजन में वापसी कर रहा है. गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू के साथ भारतीय गोलपोस्ट की सुरक्षा का जिम्मा गुरुमीत सिंह और धीरज सिंह मोइरांगथेम पर होगा. डिफेंस में टीम के पास संदेश झिंगन, अनवर अली, नरेंद्र गहलोत, लालचुंगनुंगा, आकाश मिश्रा, रोशन सिंह और आशीष राय जैसे खिलाड़ी हैं. मिडफील्ड जेकसन सिंह थौनाओजम, सुरेश सिंह वांगजाम, अपुइया राल्टे, अमरजीत सिंह कियाम, राहुल केपी और नाओरेम महेश सिंह जैसे खिलाड़ियों से भरा है. आक्रमण पंक्ति की अगुवाई शिव शक्ति नारायणन, रहीम अली, सुनील छेत्री, अनिकेत जाधव, विक्रम प्रताप सिंह और रोहित दानू करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details