दिल्ली

delhi

Watch: उत्तराखंड में एसपी ने कर दिया अजगर का रेस्क्यू, वीडियो देखिए

By

Published : Jul 3, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 5:51 PM IST

अजगर रेस्क्यू

हरिद्वार (उत्तराखंड):4 जुलाई यानी मंगलवार से हरिद्वार में कांवड़ मेला लग रहा है. 14 दिवसीय कांवड़ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. आज हरकी पैड़ी के समीप नाले की सफाई करते समय एक अजगर विष्णु घाट पर पहुंच गया. अजगर देखकर घाट पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मी जरा भी नहीं घबराए. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने खुद ही अजगर का रेस्क्यू कर डाला. एसपी ने खुद एक ओर से अजगर को पकड़ लिया. इसके बाद अजगर को वन विभाग को सौंप दिया गया.

दरअसल आज हरकी पैड़ी के नजदीक स्थित विष्णु घाट पर साफ-सफाई हो रही थी. इसी दौरान अचानक गंगा से एक अजगर बाहर घाट पर निकल गया. जिसके बाद आम जनता व श्रद्धालुगण के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर मौजूद एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह द्वारा अन्य पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से अजगर को दबोचकर थैले डाला. इसके बाद वन विभाग से सम्पर्क स्थापित कर पकड़े गए अजगर को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया. निर्भीकता से अजगर पकड़कर अफरातफरी को शांत करने पर मौके पर मौजूद सभी लोगों ने पुलिस को काफी तारीफ की.

Last Updated : Jul 3, 2023, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details