दिल्ली

delhi

टोटका: मेढक-मेढकी की अनोखी शादी, बाराती बने लोग, मनाया गया उत्सव

By

Published : Aug 1, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

पलामू/गढ़वा: पलामू प्रमंडल सुखाड़ के दौर से गुजर रहा है. इस बार बारिश बेहद ही कम हुई है. पलामू और गढ़वा में पांच प्रतिशत भी धनरोपनी नहीं हुई है. बारिश के लिए अब किसान और ग्रामीण टोटका का सहारा लेने लगे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा गढ़वा के चिनिया में देखने को मिला. जहां ग्रामीणों ने बारिश के लिए मेढकी और मेढक की शादी करवाई. शादी किसी उत्सव से कम नहीं था, पूरे इलाके में दोनों की बारात निकाली गई और शादी करवाई गई. इस दौरान भगवान इंद्र की पूजा की गई. गांव में शिव स्थान पर पुरोहित ने मंत्रोच्चार कर मेढक की शादी करवाई. मेढक के लिए माता-पिता के रूप में शंभू पासवान व देवंती देवी ने भूमिका निभायी. वहीं मेढकी के माता-पिता के रूप में रामजी पासवान और अनारकली देवी थे. दोनों परिवार ने शादी की सारी रस्में की. बारात डीजे, नगाड़ा, ढोल के साथ निकाली गई. उसमें काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. शादी के बाद प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया. उसके बाद रात में 12 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details