दिल्ली

delhi

बीजेपी के जश्न में कांग्रेस की एंट्री!, पुष्कर के नाम पर लगे हरीश के जयकारे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 5:02 PM IST

मसूरी में बीजेपी के जश्न में कांग्रेस की एंट्री!

सीएम धामी के जन्मदिन पर बीजेपी जश्न मना रही है. बीजेपी के इस जश्न में चाहे न चाहे कांग्रेस की एंट्री हो गई. दरअसल, आज प्रदेशभर में सीएम धामी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा. इसे लेकर प्रदेश के अलग अलग जिलों में बीजेपी संगठन की ओर से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मसूरी में भी सीएम धामी के जन्मदिन पर खास आयोजन किया गया. मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान और फल वितरण किया. इसके बाद महिला कार्यकर्ता पीएम मोदी, पुष्कर सिंह धामी और गणेश जोशी के जयकारे लगाने लगे. एक दो बार जयकारे लगाने के बाद तब सीएम धामी के नारे लगाये जा रहे थे तभी एक महिला कार्यकर्ता ने सीएम धामी की जगह हरीश धामी जिंदाबाद का जयकारा लगा दिया. इसके बाद साथ ही कुछ महिलाओं ने तुरंत ही सीएम धामी के जयघोष लगाने शुरू कर दिये. मगर  बीजेपी के जश्न में कांग्रेस की 'एंट्री' का ये क्लिप अब खबरों में है.

Last Updated : Sep 16, 2023, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details