दिल्ली

delhi

ट्रेंकुलाइज किया...आंखों पर पट्टी बांधी, फिटनेस टेस्ट के बाद चीते भारत आए, देखें चीतों के भारतीय बनने का पूरा सफर

By

Published : Sep 17, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

भोपाल। भारत का 70 साल का इंतजार खत्म हो गया है. शनिवार सुबह 8 बजे नामीबिया से आए चीते मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे. लेकिन इन चीतों को किस तरह से नामीबिया से भारत लाया गया इस पर एक नजर डालते हैं. भारत लाने से पहले नामीबिया के जंगलों में इन चीतों को ट्रेंकुलाइज किया गया. बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया. बेहोश करने के बाद सभी चीतों को फॉरेस्ट हॉस्पिटल लाया गया. जहां वेटनरी डॉक्टरों की टीम ने चीतों का मेडिकल टेस्ट किया. आखों पर पट्टी बांधकर फ्लाइट में चीताें काे पूरी सतर्कता के साथ कैज में रखा गया. एक बार फिर चीतों का फिटनेस चेक किया गया. उसके बाद विमान चीतों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ. वीडियो में देखें चीतों को भारत लाने की पूरी प्रक्रिया.(MP Cheetah Project) (kuno National Park) (African Cheetahs Landed Gwalior From Namibia)(Process of cheetahs coming to India)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details