दिल्ली

delhi

भारत-पाक सीमा पर भी दीपावली का जश्न, BSF जवानों ने जलाए दीये और जमकर की आतिशबाजी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2023, 12:40 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 12:47 PM IST

BSF soldiers celebrated Diwali in Rajasthan

राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान भी अपने परिवार से दूर दीपावली मना रहे हैं. जवानों ने बॉर्डर की तारबंदी और सीमा चौकियों पर दीप और मोमबत्ती जलाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी. बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि हम बॉर्डर पर मुस्तैदी से पहरा देते हैं, ताकि हर देशवासी पूरे उत्साह और उमंग के साथ दीपावली या अन्य कोई भी पर्व मना सके. यह अंतर्राष्ट्रीय सरहद ही हमारा घर है. हम सभी जवान मिलकर यहीं पर दीपावली का त्योहार मनाते हैं. जवानों ने सीमा पर दीप जलाने और मिठाई बांटने के साथ ही सीमा चौकियों पर जमकर आतिशबाजी भी की.

Last Updated : Nov 12, 2023, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details