दिल्ली

delhi

अमित शाह अपनी पोती रुद्री को पढ़ाते हैं वेद, 30 किलो वजन भी घटायाः बाबा रामदेव

By

Published : Mar 30, 2023, 7:58 PM IST

अमित शाह अपनी पोती रुद्री को पढ़ाते हैं वेद.

हरिद्वार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने उनकी जमकर तारीफ की. बाबा रामदेव ने कहा कि योग और उपासना करके भाई साहब (अमित शाह) ने अपना लगभग 30 किलो वजन कम किया है. उनके चेहरे पर तेज नजर आ रहा है. जिसे देखकर हमें अप्रतिम हर्ष की अनुभूति हो रही है. सनातन के गौरव और गुलामियों के निशानियों को मिटाने का सबसे बड़े पुरोधा भी हैं. बाबा रामदेव ने अपने संबोधन में आगे कहा कि अमित शाह अपने पोती रुद्री को वेद पढ़ाते हैं. व्याकरण, उपनिषद और श्रीमद्भगवद्गीता भी पढ़ाते हैं. यानी उनके रोम-रोम में सनातन बसा हुआ है, जो हमारे लिए गौरव की बात है. यह बात बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित पतंजलि संन्यासाश्रम के द्वितीय संन्यास दीक्षा समारोह में कही. गौर हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे थे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details