दिल्ली

delhi

फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण 19 लोगों की मौत

By

Published : Oct 14, 2021, 6:31 PM IST

()
फिलीपीन में आए उष्णकटिबंधीय तूफान की वजह से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई. आपदा मोचन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. फिलीपीन के अधिकारियों ने बताया कि वे अन्य 11 मौतों की अब भी जांच कर रहे हैं. उनके अनुसार, हो सकता है कि इन 11 मौत का कारण उष्णकटिबंधीय तूफान 'कोम्पासू' हो. इस तूफान के कारण भूस्खलन हो हुआ और अचानक बाढ़ आ गई. वहीं फिलीपीन में 14 अन्य लोग लापता हैं. 'कोम्पासू' की वजह से हांगकांग में भी एक शख्स की मौत हो गई है. यह तूफान बुधवार को दक्षिणी चीन में समंदर को पार करने के दौरान प्रचंड तूफान में तब्दील हो गया था. मगर चीन के हैनान प्रांत के तट से आगे बढ़ने के दौरान 'कोम्पासू' फिर से उष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील हो गया तथा कमजोर हो गया. यह बृहस्पतिवार को वियतनाम की ओर बढ़ रहा है और इस दौरान हवाओं की अधिकतम गति 65 किलोमीटर प्रतिघंटे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details