दिल्ली

delhi

जब उद्धव ठाकरे ने अपने दादा से सुनी कहानी पीएम मोदी को बताई

By

Published : Feb 18, 2022, 7:46 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने बचपन की कहानी सुनाई. ठाकरे ने बताया कि उनके दादा ने उन्हें बताया था कि भारत में रेलवे सेवा ठाणे से शुरू हुई थी. बकौल सीएम ठाकरे, उनके दादा ने बताया था कि अंग्रेजों के जमाने में शुरू हुई ट्रेन सेवा में भारत के लोग चढ़ने से डरा करते थे. उन्होंने बताया कि भाप इंजन के जमाने में लंबे समय तक लोगों के मन में खौफ बना रहा कि ट्रेन में चढ़ने के बाद लोग गायब हो जाते हैं. तब ट्रेन में सवारी करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए एक रुपये और 50 पैसे का इनाम तक दिया जाता था. उन्होंने अपनी कहानी के संदर्भ में कहा कि तब से लेकर आज की भारतीय रेलवे में काफी तरक्की हुई है. ठाकरे ने शिवसेना के युवा सांसद श्रीकांत शिंदे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक बार उसे कोई काम दिया जाता है तो वह उसे पूरा जरूर करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details