दिल्ली

delhi

CM चन्नी के 'भैया' बयान पर बोले नीतीश... कैसे लोग इस तरह की बात करते हैं'

By

Published : Feb 17, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को बनाने में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है, सब लोग जानते हैं. कैसे कुछ लोग इस तरह का बयान देते हैं, आश्चर्य होता है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने 'यूपी-बिहार के भैया' वाला बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया. इससे कांग्रेस की मुसीबत बढ़ गई, जो यूपी में भी विधानसभा चुनाव लड़ रही है. 'आप' के एक पूर्व नेता कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताकर आम आदमी पार्टी को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है. इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) द्वारा बिहार और यूपी के लोगों के संबंध में दिए गए विवादित बयान पर बिहार में सियासी बवाल मच गया. जेडीयू नेता और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने चन्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) की निंदा की. वहीं, बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने भी चन्नी के बयान की निंदा की है.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details