दिल्ली

delhi

ओलंपिक के बाद पैरालंपिक में मचेगा धमाल, आएंगे कई मेडल

By

Published : Aug 17, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 9:45 AM IST

()
ओलंपिक में एक गोल्ड समेत सात मेडल जीतने के बाद अब सभी की नज़रें टोक्यो जा रहे भारतीय पैरालंपिक दल पर जा टिकी हैं. भारत की ओर से इस बार अब तक का सबसे बड़ा पैरा एथलिट्स का दल जा रहा है. टोक्यो में इस बार 54 पैराएथलिट जा रहे हैं जो 9 स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होंगे. टीम सदस्यों से प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह बात की और देशवासियों की ओर से शुभकामनाएं दीं. भारतीय दल मंगलवार रात को ही टोक्यो के लिए रवाना हो रहा है. भारतीय दल की तैयारियां कैसी है और मेडल को लेकर क्या उम्मीदें हैं. इस पर ईटीवी भारत के दिल्ली स्टेट एडिटर विशाल सूर्यकांत ने बात की विख्यात पैरालंपियन खिलाड़ी और इस वक्त पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ.दीपा मलिक से.
Last Updated :Aug 24, 2021, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details