दिल्ली

delhi

राजस्थान : स्टूल चोरी के आरोप में 2 युवकों की पिटाई, बिजली के खंभे से बांधकर पीटा

By

Published : Sep 3, 2021, 6:00 PM IST

राजस्थान के बारां शहर में दुकान से स्टूल चुराने के आरोप में कुछ लोगों ने दो युवकों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. युवकों पर एक फर्नीचर की दुकान से स्टुल चोरी करने का आरोप था. जिसके बाद भीड़ ने इन्हें एक बिजली के खम्भे से बांध जमकर पीटा. इस दौरान पकड़े गए चोरों ने हाथ जोड़ लोगों से उन्हें छोड़ने की अपील करते रहे. दुकानदार ने पुलिस को फोन करके सूचना दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची तो लोगों ने चोरों को पकड़कर थाने पहुंचा दिया. इस दौरान रास्ते मे 1 चोर फरार भी हो गया. फिलहाल स्टूल चोरी के एक आरोपी को कोतवाली थाने में हिरासत में रखा गया है. कोतवाली थानाधिकारी मांगेलाल यादव ने बताया कि इस मामले मे हमारे पास कोई रिपोर्ट नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details