दिल्ली

delhi

300 फुट गहरी खाई में गिरा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाया

By

Published : Jul 24, 2021, 4:11 AM IST

मध्यप्रदेश के रीवा जिले जिले के सोहागी इलाके में पड़ाड से 300 फीट नीचे गिरे युवक को पुलिस ने सकुशल बाहर निकाल लिया है. 4 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद जंगल के रास्ते से होते हुए ग्रामीण की मदद से पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. सोहागी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चरवाहों ने जंगलों के बीच एक युवक को फंसा देखा. जिसके बाद इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने देखा कि युवक जीवित अवस्था में जंगलों के बीच पड़ा हुआ है. इसके बाद ग्रामीणों का सहयोग लेकर युवक को बाहर निकाला गया. युवक जब जंगल में मिला था उस वक्त उसकी हालत काफी गंभीर थी. फिलहाल वह त्योंथर जिला अस्पताल में भर्ती है. जहां पर उसकी स्थिति अब ठीक में बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि शुरुआत में युवक की शिनाख्त के लिए आस-पास के थानों को सूचना भेजी गई है. पुलिस ने कहा पीड़ित बोलने में सक्षम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details