दिल्ली

delhi

चोरी के आरोप में उग्र भीड़ ने की महिलाओं की पिटाई, काट दिए बाल

By

Published : Sep 5, 2021, 9:32 PM IST

झारखंड के सिमडेगा जिला में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बानाबीरा गांव में शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. यहां महिलाएं ही महिलाओं की दुश्मन बन गईं. शनिवार की शाम बानाबीरा बाजार में छत्तीसगढ़ से दो महिलाएं खरीदारी करने आई थीं. जिनपर तीन महिलाओं ने चोरी का आरोप लगाते हुए पिटाई की और बाल भी काट दिया. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं बाजार में चोरी करती पकड़ी गईं. यह देख धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुट गई. इसी दौरान ग्रामीण महिलाओं ने दोनों आरोपी महिलाओं को पकड़ा और उनके बाल काट दिए. दोनों अपनी गोद में छोटे-छोटे बच्चों को लिए रोती रहीं, बिलखती रहीं पर मौजूद भीड़ ने उनकी कोई मदद नहीं की. घटना की सूचना के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस टीम के साथ बाजार पहुंचे और दोनों पीड़ित महिलाओं को थाना ले आए. अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर, वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details