दिल्ली

delhi

छत्तीसगढ़ में दो मालगाड़ियों की टक्कर, इंजन और 18 बोगियां बेपटरी, कई ट्रेनें रद्द

By

Published : Mar 28, 2022, 11:06 PM IST

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार को जामगांव स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में दोनों मालगाड़ियों की कुल 18 बोगियां बेपटरी हो गईं, जबकि एक मालगाड़ी का इंजन भी पलट गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना शाम करीब 4:15 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी घटनास्थल पहुंच गए. मालगाड़ियों में टक्कर के बाद ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. साथ ही मुंबई-हावड़ा मार्ग भी प्रभावित हो गया है. रेलवे ने ट्रैक को सुचारू करन के लिए कार्य जारी है. वहीं, इस रूट से चलने वाली यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details