दिल्ली

delhi

तमिलनाडु: थुथुकुडी में बाढ़ प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टर से गिराए गए खाने के पैकेट

By PTI

Published : Dec 20, 2023, 6:43 AM IST

थुथुकुडी में बाढ़ प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टर से गिराए गए खाने के पैकेट

भारतीय तटरक्षक पोत आईसीजीएस सुजय ने तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के कामराजपुरम और किलाकुथेरू के बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के लिए खाने के पैकेट पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर उड़ानें शुरू की हैं. अब तक 12,653 लोगों को बचाकर राहत शिविरों में रखा गया है. उनकी देखभाल की जा रही है. साथ ही फंसे हुए लोगों तक हेलीकॉप्टर से खाना पहुंचाया जा रहा है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन ने मंगलवार को केंद्र से बचाव अभियान चलाने के लिए तुरंत अधिकतम संख्या में हेलीकॉप्टर तैनात करने की अपील की है. 

स्टालिन ने तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित जिलों में अंतरिम राहत के तौर पर 2,000 करोड़ रुपए मांगे. स्टालिन ने दिल्ली में मोदी को सौंपे एक ज्ञापन में कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को इस अंतरिम राहत से आजीविका संबंधी सहायता प्रदान करने और तिरुनेलवेली, तूत्तुक्कुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी जिलों में अस्थायी पुनर्वास कार्य करने में मदद मिलेगी. 

उन्होंने ज्ञापन में लिखा कि बाढ़ से हुई स्थायी क्षति के व्यापक आकलन में समय लगेगा, लेकिन हम आजीविका संबंधी समर्थन और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की मरम्मत एवं बहाली कार्यों के लिए जारी प्रयासों को बढ़ावा देने के मकसद से एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा राहत कोष) से 2,000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता दिए जाने का अनुरोध करते हैं. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए इसकी जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details