दिल्ली

delhi

सड़क की मरम्मत को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता का अनोखा प्रदर्शन, देखें वीडियो

By

Published : Sep 15, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

()
सड़क की मरम्मत न होने के चलते उडुपी के सामाजिक कार्यकर्ता नित्यानंद वोलाकाडु (Social activist Nityananda Volakadu) ने विरोध करने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला. उन्होंने मंगलवार को शहर में इंद्राली पुल के गड्ढों की 'आरती' करने के बाद सड़क पर 'उरुलु सेव' (Urulu Save) का प्रदर्शन किया. बता दें कि 'उरुलु सेव' एक अनुष्ठान है, जिसमें समाज के कल्याण के लिए मंदिरों के चारों ओर जमीन पर लुढ़कना शामिल है. इस मौके पर बोलते हुए, वोलाकाडु (Social Worker) ने कहा कि 'हालांकि तीन साल पहले उडुपी-मणिपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के लिए निविदा आवंटित की गई थी, लेकिन इसके बाद भी स्थिति दयनीय है. इस बारे में कोई आवाज नहीं उठा रहा.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details