दिल्ली

delhi

एक बाइक पर सात सवारी देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

By

Published : Mar 30, 2022, 11:00 PM IST

बिहार के शिवहर जिले से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप भी सकते में पड़ जाएंगे. यहां चेकिंग के दौरान युवक अपने साथ दो महिला और चार बच्चों को बाइक पर चढ़ाकर जा रहा था. शिवहर के नवाब हाई स्कूल के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार वहां से गुजरा. पुलिस ने उसे रोका और युवक से कहा कि खुद की नहीं तो कम से कम परिवार की चिंता कीजिए. बाइक पर सात लोगों का एक साथ सवार करने से कभी भी हादसा हो सकता है. हालांकि युवक को पुलिस ने समझा-बुझाकर बिना चालान काटे वहां से जाने दिया. एक बाइक पर सात लोगों के सवार होकर जाने के मामलों को लेकर नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि शहर में वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है. ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर मोटर अधिनियम के तहत पुलिस की ओर से फाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details