दिल्ली

delhi

बहनों से सांप को बंधवा रहा था राखी और बन गया विषधर का शिकार, देखें वीडियो

By

Published : Aug 22, 2021, 11:25 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 11:57 AM IST

बिहार के सारण जिले में (Saran) एक शख्स के लिए रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के दिन सांपों को राखी (Rakhi) बंधवाना भारी पड़ गया. दरअसल, एक दशक से ज्यादा समय से सांपों को पकड़कर उनके जख्म का इलाज कर सांपों को जीवनदान देने और सर्प दंश से पीड़ित सैकड़ों लोगों को ठीक करने वाला 25 वर्षीय मनमोहन उर्फ भूअर खुद सांप के काटने का शिकार हो गया और मौके पर उसकी मौत हो गई. घटना रविवार की सुबह तब हुई जब मनमोहन उर्फ भूअर दो विषैले नागों की पूंछ पकड़कर अपनी बहनों से उन्हें राखी बंधवा रहा था. सांप के काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. सांप के काटने से उसकी मौत की खबर पर लोगों यकीन को नहीं हो रहा है. अचानक से हुई मनमोहन की मौत की खबर पर विश्वास नहीं कर रहे हैं.
Last Updated : Aug 23, 2021, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details