दिल्ली

delhi

पीएम मोदी की चित्र बनाने वाले का नाम 'एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल

By

Published : Oct 14, 2019, 6:59 PM IST

कन्नड़ जिले के कड़बा तालुक के नेलयदी गांव के परीक्षित का नाम एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है. युवक ने कुछ ही मिनटों में पीएम का चित्र बनाया और विश्व रिकॉर्ड बना लिया है.परीक्षित अपने स्टेंसिल ब्लेड और काले और सफेद शीट पेपर का उपयोग करके अद्भुत कला का कलाकारी करते हैं. उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र केवल 3 मिनट और 12 सेकंड में सफेद और काले कागज की एक शीट का उपयोग करते हुए बना लिया.परिक्षित ने अपनी प्राथमिक शिक्षा नलदी के ज्ञानोदय बेथानी से पूरी की और वह मंगलौर के शक्ति नगर डिजाइन सेंटर में एक प्रसिद्ध कला शिक्षक गोपदकर द्वारा प्रशिक्षित है. मोदी ही नहीं, परिक्षित ने बहुत सारे चित्र और प्रकृति चित्र बनाए हैं.

TAGGED:

WOR-REC

ABOUT THE AUTHOR

...view details