दिल्ली

delhi

Watch Video : जल्दी नंबर न आने से परेशान हैं अमरनाथ तीर्थयात्री, बताया अपना दर्द

By

Published : Jul 13, 2023, 6:12 PM IST

लाइन में लगे तीर्थयात्री

अमरनाथ तीर्थयात्रियों के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खराब मौसम और टूटे-फूटे रास्तों की वजह से जम्मू से यात्रा रुकने के चार दिन बाद तत्काल पंजीकरण बुधवार को फिर से शुरू हो गया. उमस भरे मौसम में महिलाओं समेत तीर्थयात्रियों को यात्रा पंजीकरण कराने के लिए लंबी कतारों में इंतजार करते देखा गया. पहलगाम और जम्मू में पवित्र अमरनाथ मंदिर की यात्रा पर जाने का इंतजार कर रहे श्रद्धालु शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें इजाजत लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 

एक तीर्थयात्री धर्मेंद्र भार्गव ने बताया कि 'पहले रास्ता जाम होने की बात कही गई. कहा गया कि वाहन फंसे हुए हैं आप लोग वैष्णो देवी हो आइए, हम वैष्णो देवी गए वहां से रातोंरात हम लौटकर आए देखा कि कोई नहीं था. कर्मचारी घर चले जाते हैं सो जाते हैं.'

एक अन्य तीर्थयात्री ने बताया कि 'हम कल से टोकन के लिए यहां ठहरे हैं. लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण हमें टोकन जल्दी नहीं मिल रहे हैं. भीड़ में हमें बहुत तकलीफ हो रही है. लेकिन टोकन मिलने में हमें ज्यादा लेट हो रहा है.'

एक अन्य ने बताया कि 'टोकन की तकलीफ है.यहां पर मेडिकल के लिए भी लाइन ज्यादा लगी हुई है. लोगों को परेशानी हो रही है.' एक अन्य ने बताया कि 'चार दिन तो हम जम्मू में पड़े रहे भूखे-प्यासे. अब इतने पैसे नहीं, पैसे भी हमारे खत्म हो लिए. हमारे साथ बड़े-बूढ़े भी हैं, बहुएं भी हैं, बच्चे भी हैं भी हैं कहां जाएंगे लेकर.' वहीं एक अन्य तीर्थयात्री का कहना था कि 'कोई व्यवस्था नहीं है यहां पर. बड़े-बड़े आदमी हैं चार-पांच दिन जम्मू में काट दिए आज जत्था निकाला और देखो गाड़ी की व्यवस्था, इतनी पब्लिक कहां जाएगी?'

गौरतलब है कि अब तक एक लाख, 40 हजार तीर्थयात्री अमरनाथ में भगवान बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं और 53 हजार से ज्यादा श्रद्धालु 11 जत्थों में जम्मू बेस कैंप से कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details