दिल्ली

delhi

Lalu Mamta Meeting : लालू संग मुलाकात के बाद ममता ने याद किए वो दिन.. 'राबड़ी कितनी महंगी..'

By

Published : Jun 22, 2023, 11:14 PM IST

ममाता

पटना :ममता बनर्जी ने पटना पहुंचकर लालू यादव व उनके परिवार से बातचीत की. बैठक के बाद ममता बनर्जी जब बाहर निकली तो उन्होंने लालू यादव का पुराना किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि हम दोनों सांसद थे. जब मैं संसद पहुंची तो लालू यादव महंगाई को लेकर बोल रहे थे. वह बता रहे थे कि प्याज इतना महंगा, आलू उतना महंगा, राशन इतना महंगा, तो मैंने पूछ लिया कि राबड़ी कितनी महंगी? तो लालू यादव ने कहा सबसे महंगा. इस पर वहां मौजूद सभी मीडिया कर्मी हंसने लगे. बिहार की जनता को मैं धन्यवाद देती हूं. लालू, राबड़ी, तेजस्वी के साथ बैठक कर काफी खुश हुई हूं. लालू यादव को काफी परेशान किया गया. उन्हें जेल में रखा गया. लालू यादव को देखकर लगा कि अभी भी वह काफी तगड़े हैं. ममता बनर्जी एयरपोर्ट से सीधे गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुईं. फिर वहां से तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग रवाना हो गईं, जहां लालू से उन्होंने भेंट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details