दिल्ली

delhi

मिलिए इस परिवार से जो अपने घर में पाल रखी है जगंली मधुमक्खियां

By

Published : Jun 5, 2021, 3:38 PM IST

()
मधुमक्खियों (Bee) को देखते ही डर से शरीर में अजीब सी कंपन होने लगती है. मधुमक्खियों के काटने से असहनीय दर्द के साथ-साथ सूजन भी आ जाती है. कई बार तो मधुमक्खियों के काटने से इंसान की मौत तक हो जाती है. लेकिन ओडिशा स्थित कोरापुट में आदिवासी जीवन में पर्यावरणविद् और शोधकर्ता के रूप में जाने जाने वाले मिहिर जेना ने अपने घर में मधुमक्खियां पाल रखी है. इतना ही नहीं उनका पूरा परिवार बिना किसी झिझक या डर के जंगली मधुमक्खियों के साथ रहता है. उनका यह भी मानना है कि घर में शहद और मधुमक्खियां रखने से परिवार में समृद्धि आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details