दिल्ली

delhi

Watch Video: महाराष्ट्र के एक अस्पताल में घुसा तेंदुआ चार घंटे बाद पिंजरे में कैद, मरीज और परिजनों ने ली राहत की सांस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 9:26 PM IST

अस्पताल में घुसा तेंदुआ चार घंटे बाद पिंजरे में कैद

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के शहादा में आदित्य अस्पताल में अचानक एक एक तेंदुआ घुस गया. इससे अस्पताल प्रशासन और मरीजों में हड़कंप में मच गया. वहीं अस्पताल के सफाई कर्मचारियों के द्वारा तेंदुए को देखने के बाद अस्पताल प्रशासन ने वन विभाग को बुलाया. इस दौरान तेंदुए को देखने के लिए अस्पताल परिसर में हजारों लोग एकत्र हो गए. तेंदुए को पकड़ने के लिए पहुंची वन विभाग की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त की. तेंदुए के पकड़े जाने से मरीज और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली. वहीं तेंदुए की दहाड़ से लोग भयभीत हो रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details