दिल्ली

delhi

जंगली हाथियों से हुआ किसान का सामना, ऐसे बचायी अपनी जान

By

Published : Sep 27, 2022, 5:43 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

केरल के एक किसान का सामना जंगली हाथियों से अचानक (Kerala farmer encounters elephants) हो गया. इसके बाद उसने कुछ ऐसा किया, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई. किसान ने जैसे ही दूर से जंगली हाथियों के झुंड को देखा, वह दौड़कर तुरंत एक पेड़ पर की ऊंचाई तक चढ़ गया और डेढ़ घंटे से अधिक वक्त तक वहीं बैठकर जंगली हाथियों के जाने का इंतजार करता (Man climbs on tree to save from elephant herd) रहा. इडुक्की के सिंगुकंदम निवासी साजी सोमवार को अपने खेत में काम कर रहा था. तभी जंगली हाथियों का झुंड से उसका सामना हो गया. वह दौड़कर पास के एक पेड़ पर चढ़ गया. वह वहां डेढ़ घंटे से अधिक समय तक बैठकर झुंड के इलाके से दूर जाने का इंतजार करता रहा. साजी के मुताबिक, हाथियों के झुंड में कुछ हाथी-हथिनी और उनके दो शावक थे, जो उसकी ओर बढ़ रहे थे. दूसरे झुंड को देखकर साजी पास के एक पेड़ की ओर भागा और उसपर चढ़ गया. झुंड के वहां से गुजरने के बाद ही वह नीचे आया. इसके बाद उसने स्थानीय लोगों को वन अधिकारियों को हाथी के झुंड की सूचना दी. स्थानीय लोग और वन अधिकारी मौके पर पहुंचकर झुंड को भगाने के लिए पटाखे फोड़े.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details