दिल्ली

delhi

फिर ताजमहल देखने पहुंचे 'श्रीकृष्‍ण' और 'राधारानी', पुलिस तक पहुंचा मामला

By

Published : Sep 2, 2021, 9:50 PM IST

आगरा में हिंदूवादी गुरुवार को एक बार फिर भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी के स्वरुपों के साथ ताजमहल देखने पहुंचे. जहां पुरानी मंडी चौराहा के ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस पर हिंदूवादियों ने भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की. हिंदूवादी संगठनों की मांग है कि एएसआई और सीआईएसएफ के कर्मचारियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाए. हिंदूवादी संगठनों ने ताजगंज थाना के इंस्पेक्टर को ज्ञापन दिया. जिसमें मांग की है कि भगवाधारी, हिंदू धार्मिक देवी-देवताओं के स्वरूपों को भी ताजमहल देखने की एंट्री देनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details