दिल्ली

delhi

लाहौल-स्पीति में हिमपात, अटल टनल से वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक

By

Published : Dec 3, 2021, 1:50 PM IST

हिमाचल प्रदेश में मौसम (weather of himachal pradesh) ने करवट बदल ली है. सूबे में ताजा हिमपात हुआ है. इस दौरान लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी हो रही है. वहीं, कुल्लू में बारिश (rain in kullu) का दौर जारी है. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है. बर्फबारी की वजह से लाहौल-स्पीति प्रशासन ने पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. हालांकि, स्थानीय लोगों को भी चार पहिया वाहन से आने पर अनुमति दी जा रही है ताकि लोग सुरक्षित सफर कर सके. पुलिस प्रशासन द्वारा पर्यटकों को अटल टनल से आगे जाने पर रोक लगाई गई है. वहीं, बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक भी काफी संख्या में अटल टनल रोहतांग पहुंच रहे हैं. घाटी में हो रही बर्फबारी से मनाली के पर्यटन व्यवसायियों में भी काफी खुशी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details