दिल्ली

delhi

Watch Indian Student Israel : इजराइल के हिब्रू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले भारतीय छात्र सुरक्षित और सतर्क

By PTI

Published : Oct 8, 2023, 11:24 AM IST

इजराइल के हिब्रू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले भारतीय छात्र सुरक्षित और सतर्क

गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ हमास आतंकवादी समूह ने शनिवार की सुबह इजराइल पर एक अभूतपूर्व हमला कर दिया. हमास ने हजारों रॉकेट दागे और दर्जनों लड़ाकों ने हवा, जमीन और समुद्र के माध्यम से कई स्थानों पर भारी किलेबंदी वाली सीमा में घुसपैठ की. आक्रमण शुरू होने के कई घंटों बाद भी, हमास के आतंकवादी गोलीबारी करते रहे. इजराइल की हिब्रू यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक भारतीय छात्र ने पीटीआई को बताया कि इस वक्त वहां हालात काफी तनावपूर्ण हैं. 

छात्र विकास शर्मा ने बताया कि आज इजराइल एक बहुत ही अलग और कठिन परिस्थिति का सामना कर रहा है. इजराइल पर हमला हो रहा है और इजराइल भी उस हमले का जवाब दे रहा है इसलिए इजराइल में तनावपूर्ण स्थिति है. लेकिन, सभी भारतीय छात्र सुरक्षित हैं. एक और छात्रा बिंदू ने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे मुझे सायरन की आवाज सुनाई दी. पहले सायरन के बाद तीन-चार बार सायरन की आवाज सुनी गई. बाद में मुझे पता चला कि इजराइल पर हमला हो गया है. हम आकाश में मिसाइलें देख रहे थे. सायरन की आवाज सुनकर हम लोग एहतियात के तौर पर शेल्टर होम में चले गए. हम अपने विश्वविद्यालय के छात्रावास में हैं और सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि हम अपने आस-पास क्या हो रहा है, इसके बारे में अपडेट रहने के लिए समाचार सुन रहे हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details