दिल्ली

delhi

ड्राइवर की छेड़खानी से परेशान लड़की चलती ऑटो से कूदी, देखें वीडियो

By

Published : Nov 17, 2022, 2:09 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक लड़की ने एक तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा से छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक ने कथित रूप से उसके साथ छेड़छाड़ की. सूत्रों ने कहा कि नाबालिग लड़की कथित अपराध से बचने के लिए तेज रफ्तार ऑटो से कूद गई. आरोपी ऑटो चालक की पहचान सैयद अकबर हमीद के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि ड्राइवर की अश्लील हरकतों और अश्लील टिप्पणियों को भांपते हुए लड़की ने तेज रफ्तार वाहन से कूद गई. सिर में चोट लगने के बाद पीड़िता को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई, जिसमें लड़की को ऑटो से कूदते हुए देखा गया. घटना के बाद, यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया गया. औरंगाबाद के क्रांति चौक थाने में मामला दर्ज किया गया है. एक आधिकारिक बयान में पुलिस इंस्पेक्टर गणपत दराडे ने कहा कि नाबालिग छात्रा उस्मानपुरा इलाके से ऑटोरिक्शा में अपने घर जा रही थी. तभी ड्राइवर ने अश्लील बातें की और लड़की से छेड़छाड़ की, जिसके बाद लड़की समझ गई कि उसके साथ कुछ गलत हो सकता है. कूदने के कारण लड़की के सिर पर चोट लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details