दिल्ली

delhi

गणेश चतुर्थी पर बनाएं गुड़ का माल पुआ, यहां जानें रेसिपी

By

Published : Sep 17, 2021, 6:29 AM IST

गणेश उत्सव के लिए रेसिपी की श्रृंखला में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं गुड़ का माल पुआ. आपने गुड़ से बनी कई चीजें खाई होंगी. इस बार आप गुड़ से बने माल पुआ को जरूर वरीयता दें. गुड़ का माल पुआ न केवल स्वाद में लजीज होता है, बल्कि आपकी सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद है. गुड़ का माल पुआ को बनाइये. तो देर किस बात की, सीखें आसान गुड़ का माल पुआ और अनुभव हमारे साथ साझा करना न भूलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details