देखें : झारखंड में आयुर्वेद से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक
झारखंड के पलामू में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज गोल्डन मिल्क (हल्दी दूध), काढ़ा और जड़ी बूटी से ठीक हुए हैं. हालांकि उन्हें हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की भी कुछ गोलियां दी गई हैं. तीनों फिलहाल पलामू के तुंबागाड़ा स्थित नवजीवन हॉस्पिटल सह कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हैं. तीनों का फिर से सैंपल लिया गया है, अगला रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को घर भेज दिया जाएगा. गोल्डन मिल्क (हल्दी दूध), काढ़ा और जड़ी बूटी से उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी. आयुष मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार, सभी को यह दिया गया था. इसके अलावा तीनों को च्यवनप्राश दिया गया और तीनों वक्त के खाने में पौष्टिक आहार दिया गया.