दिल्ली

delhi

फर्श पर सो रहे युवक के बिस्तर में घुसा कोबरा, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

By

Published : Sep 8, 2021, 9:43 PM IST

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक मंदिर परिसर में जमीन पर सो रहे युवक के बिस्तर में कोबरा सांप जा (Cobra entered in bed) घुसा. सांप के बिस्तर में घुसने का एक बारगी गहरी नींद में सो रहे लड़के को एहसास भी नहीं हुआ. लेकिन कुछ देर में उसे लगा कि बिस्तर में कुछ है. इस पर युवक ने जब चादर हटाई तो उसके होश उड़ गए. बिस्तर में सांप को देखकर युवक घबराते हुए तेजी से भागा. इस बीच सांप ने भी उछाल मारी, लेकिन युवक को डसने में नाकाम रहा. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हुई है. बाद में जब युवक ने सीसीटीवी में पूरी घटना देखी तो वह हैरान रह गया. घटना के बाद वायरल हो रहे वीडियो को कुछ लोग आस्था से जोड़ रहे हैं तो कइयों का कहना है कि युवक बाल-बाल बच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details