दिल्ली

delhi

Three agriculture law : जश्न की तैयारी में किसान, Ghazipur border पहुंचे 'जय-वीरू और बसंती'

By

Published : Nov 20, 2021, 5:13 PM IST

गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर जश्न की तैयारी किसान कर रहे किसान के बीच जय वीरू और बसंती पहुंचे हैं. दरअसल, यह जय वीरू और बसंती पीलीभीत से आए ऊंट (Camels from Pilibhit) हैं. इनके साथ कई अन्य ऊंट भी आए हैं. पीलीभीत के रहने वाले निहंग सिख पूरन सिंह इन ऊंटो को लेकर आए हैं. पूरन सिंह ने बताया कि इनमें मुख्य रूप से तीन ऊंट हैं. जिनका नाम जय वीरू और बसंती है. जय और वीरु सबसे महंगे ऊंट है. वहीं बसंती भी जमकर नाचती है. उनका कहना है कि अभी घोड़े भी आ रहे हैं. जल्द गाजीपुर बॉर्डर पर जश्न मनाया जाएगा और उस जश्न के मुख्य आकर्षण ये ऊंट होंगे. इन ऊंटों पर नगर कीर्तन भी निकाला जाएगा. किसान पूरण सिंह का कहना है कि मोदी जी ने तीनों कृषि कानून (Three agriculture law) वापसी की घोषणा कर दी है, जिसके बाद जश्न तो बनता है. इसलिए पीलीभीत से इन ऊंटों के साथ यहां पर पहुंचे हैं. पूरण सिंह का कहना है कि इन सभी ऊंटों में जय और वीरू काफी जांबाज हैं. लंबे सफर पर चलने के बावजूद भी वह नहीं थकते हैं. यह दोनों ऊंट उनके सबसे ज्यादा विश्वसनीय हैं. इन ऊंटों (Camels in ghazipur border) को कठिन जगह पर पहुंचने के लिए भी वह कई बार इस्तेमाल करते हैं. रेतीले रास्तों पर भी यह ऊंट काफी कारगर साबित होते हैं. उन्होंने बताया कि बसंती नाम की मादा ऊंट जब डांस करती है तो काफी आकर्षक होता है. जब घोड़े और ऊंट एक साथ डांस करेंगे तो नजारा कुछ अलग ही होगा. घोड़े कल सुबह तक गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस जश्न का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब वह वक्त आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details