दिल्ली

delhi

तमिलनाडु के धर्मपुरी में माताओं व नवजात शिशुओं के लिए एसी वाहन सेवा की शुरुआत

By

Published : Jul 5, 2023, 6:42 PM IST

माताओं और नवजात शिशुओं के लिए एसी वाहन सेवा

तमिलनाडु में धर्मपुरी के सांसद सेंथिल कुमार ने माताओं और उनके नवजात शिशुओं के लिए मुफ्त एसी वाहन सेवा शुरू की है. ये वाहन सरकारी अस्पताल धर्मपुरी जिले, हरूर और पेन्नाग्राम क्षेत्र में कार्यरत हैं. धर्मपुरी के सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार ने अस्पतालों में बच्चे को जन्म देने वाली माताओं को अस्पताल से घर लौटने के लिए निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि से दो एसी वाहन दान में दिए है. सेंथिल कुमार ने कहा कि प्रसव के बाद मां और बच्चे को सुरक्षित घर ले जाने के लिए पेन्नाग्राम और हरुर सरकारी अस्पतालों को सांसद निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि से दो एसी वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. दो साल हो गए जब हमने केंद्र सरकार से दो गाड़ियां उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. हमने संसद सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि से वाहन उपलब्ध कराए हैं, क्योंकि केंद्र सरकार ने उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है. इसे एसी सुविधा के साथ एक पर्यटक वाहन के रूप में प्रदान किया गया है जो 12 लोगों को ले जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details