दिल्ली

delhi

सूर्यकुमार यादव की सफलता के पीछे इस खिलाड़ी का बड़ा हाथ, विदेशी खिलाड़ी भी कर रहे तारीफ

By

Published : Nov 9, 2022, 10:23 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने के सफर में सूर्यकुमार यादव का बड़ा रोल है. पाकिस्तान, बांग्लादेश व जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलीं गयी उनकी पारियों को लेकर उनके उपर कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही कई विदेशी खिलाड़ी उन्हें भविष्य का बड़ा खिलाड़ी बता रहे हैं.

Suryakumar Yadav supported by Virat Kohli
विराट कोहली व सूर्यकुमार यादव (फाइल फोटो)

एडिलेड:भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड के साथ भिड़ने जा रही है. इस मैच में एक बार फिर लोगों की नजर विराट कोहली व सूर्यकुमार यादव पर होगी. कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव ने लगातार अपने सीनियर खिलाड़ियों से मदद लेकर अपनी पारी व करियर को संवारने की कोशिश की है. यही उसके परफॉर्मेंस में निरंतरता का राज है. भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने के सफर में सूर्यकुमार यादव का बड़ा रोल है. पाकिस्तान, बांग्लादेश व जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गयी उनकी पारियों को लेकर उनके उपर कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही कई विदेशी खिलाड़ी उन्हें भविष्य का बड़ा खिलाड़ी बता रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव को अब लोग दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स की तरह कहने लगे हैं. उनके 360 डिग्री के क्रिकेट खेलने के अंदाज, अनोखे शॉट लगाने के तरीके और गेंद को मैदान के चारों तरफ हिट करने की क्षमता के कारण एक आदर्श टी20 खिलाड़ी माना जाने लगा है. पिछले कई मैचों में उनके 360 डिग्री के खेल के कारण उनकी एक अलग पहचान बनती जा रही है. भारत के सूर्यकुमार यादव को बहुत सारे क्रिकेटर एबी डिविलियर्स की तरह समझने लगे हैं.

एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स की तारीफ के साथ नसीहत भी
हालांकि खुद एबी डिविलियर्स ने कहा कि सूर्यकुमार को समय के साथ और अधिक सुसंगत रहने की जरूरत है. मुझे लगता है कि वह अपने करियर में शानदार स्तर पर है. उन्होंने पर्याप्त अनुभव प्राप्त किया है और दिखाना शुरू कर दिया है कि वह एक खिलाड़ी के रूप में क्या हैं. उनके लिए अब एकमात्र चीज निरंतरता बनाए रखना है. अगर एक या दो साल तक वह ऐसा करने में सक्षम होते हैं तो वह भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनने जा रहे हैं. इसलिए मैं अगले एक या दो साल के आईपीएल में उन्हें देखने के लिए उत्सुक हूं"

एबी डिविलियर्स ने सूर्यकुमार यादव में अपनी झलक देखने के सवाल पर कहा कि जिस तरह से सूर्यकुमार अभी खेल रहे हैं, हाँ उनमें बहुत सारी समानताएं हैं. अगर वह एक खिलाड़ी के रूप में सुसंगत हो सकते हैं, तो यह बहुत अच्छा हो सकता है.

विराट कोहली व सूर्यकुमार यादव (फाइल फोटो)

एबी डिविलियर्स ने यह भी कहा कि वह अपनी हालिया बल्लेबाजी के दौरान नियमित रूप से विराट कोहली के संपर्क में थे. इससे भी उनको काफी मदद मिली है. पिच पर दोनों ने काफी समय साथ साथ बिताया है. भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने अपने फॉर्म को फिर से पा लिया है और सूर्यकुमार यादव निरंतरता बनाए रखने की कोशिश में हैं. इस तरह से देखा जाए तो दोनों एक दूसरे के लिए मददगार बन रहे हैं.

पाकिस्तान के कोच मैथ्यू हेडन

पाकिस्तान के कोच मैथ्यू हेडन की नजर में परफेक्ट प्लेयर
पाकिस्तान के कोच मैथ्यू हेडन ने भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाज और आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 सूर्यकुमार यादव की प्रशंसा की, साथ ही उन्होंने एससीजी में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट का संपूर्ण खिलाड़ी बताया. टी20 क्रिकेट तेजी से एक पावर-हिटर्स गेम बन गया है और जब बाउंड्री पार करने की बात आती है तो आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों को इस मामले में सक्षम माना जाता है. हेडन से जब पूछा गया कि क्या उपमहाद्वीप के बल्लेबाज सबसे छोटे प्रारूप में पीछे हैं, उन्होंने सूर्यकुमार के संपूर्ण टी20 बल्लेबाज होने की मिसाल दी.

सूर्यकुमार यादव के बारे में कहा कि टी20 क्रिकेट में पावर हिटर अभी भी खोजा जा रहा है, क्योंकि इसमें एक मिश्रण है... मुझे लगता है कि उपमहाद्वीप के खिलाड़ी, जब आप अब तक टूर्नामेंट को देखते हैं, तो सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी, जो सभी क्षेत्रों की योग्यता के साथ हर चरण में खूबसूरती से खेल रहे हैं.. मैदान, एक्सेस शॉट्स, इनोवेशन और एक्सेस के साथ, वे दूसरी टीमों के लिए खतरा बन रहे हैं.

उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट की हार्ड हिटिंग या पावर गेम से अधिक, अन्वेषण और नवाचार सफलता की कुंजी है, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के जल्दी बाहर निकलने से पता चलता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details