दिल्ली

delhi

हार के बाद निराश दिखे अख्तर, शमी ने कहा, 'इसे कहते हैं कर्मा'

By

Published : Nov 13, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 8:37 PM IST

टी20 विश्व कप में इंग्लैंड पाकिस्तान को हरा कर दूसरी बार चैंपियन बन गया है. हार के बाद शोएब अख्तर भी निराश दिखे जिनको मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने करार जवाब देते हुए कहा, 'इस कहते हैं कर्मा.

मोहम्मद शमी  Mohammed Shami
मोहम्मद शमी Mohammed Shami

नई दिल्लीःइंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के फाइनल में बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के विफल होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर निराश नजर आये. इंग्लैंड ने 9 ओवरों में 138 रनों के कुल लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल करने के बाद चैंपियन का ताज हासिल किया.

इसे भी पढ़ें- T20 World Cup : टॉप प्लेयर्स से लेकर प्राइज मनी तक, यहां जानें टूर्नामेंट से जुड़ी अहम बातें

हार के बाद अख्तर ने ट्विटर पर दिल टूटने वाला इमोजी पोस्ट किया. इसके बाद, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज पर ट्वीट कर कटाक्ष करते हुए करारा जवाब दिया. शमी ने ट्वीट में लिखा, 'सॉरी भाई, इसे कहते हैं कर्मा' उनकी प्रतिक्रिया अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि अख्तर इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.

(आईएएनएस)

Last Updated : Nov 13, 2022, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details