दिल्ली

delhi

India vs Pakistan : मेलबर्न की पिच पर ऐसा रहा है टीम इंडिया का सक्सेस रेट, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

By

Published : Oct 21, 2022, 3:42 PM IST

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता करीब 1 लाख दर्शकों की है. इसीलिए भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला यहां रखा गया है.

India vs Pakistan Team India Records on Melbourne Cricket Ground
मेलबर्न की पिच

मेलबर्न :जैसे जैसे भारत पाकिस्तान मैच की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे वैसे मैच व खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म होता जा रहा है. 23 अक्टूबर को दोनों टीमों का हाई वोल्टेज मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

मेलबर्न में पाक के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वैसे तो कोई टी-20 मैच नहीं खेला है, लेकिन वनडे मैच में इस ग्राउंड पर पाक टीम को धूल चटा चुकी है. वैसे पाक के खिलाफ इस मैदान पर टीम इंडिया का जीत का रिकॉर्ड शत-प्रतिशत है. इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच हुए हैं और दोनों में भारत ने जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान पर बढ़त बना रखी है. ये दोनों मैच 1985 में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट के दौरान खेले गए थे. इस दौरान पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से हराया था तो वहीं फाइनल मैच में भारत ने पाक को 8 विकेट से हराकर अपना शत प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा था.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत पाकिस्तान के मैच की तैयारी

मेलबर्न में टी-20 का रिकॉर्ड
भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक कुल 4 टी20 मुकाबले खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले गए सभी चारों टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भी भारत की जीत का रिकॉर्ड बेहतर ही है. यहां खेले गए दो मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.

इसे भी देखिए.. T20 World Cup : पैदा हुए भारत में और क्रिकेट खेल रहे विदेशी टीम के साथ, जानिए ऐसे 7 खिलाड़ियों के बारे में

मेलबर्न में कोहली व रोहित का रिकॉर्ड
यहां पर मैच खेलने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों का रिकॉर्ड देखें तो पता चलेगा कि मेलबर्न में टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बना रखे हैं. कोहली ने 3 मैचों में 1 हाफ सेंचुरी की मदद से 90 रन बनाए हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने चार मैचों में 68 रन बनाए हैं. इस मैदान पर खेल चुके दिनेश कार्तिक ने दो मैचों में केवल 8 रन बनाए हैं. इसके अलावा टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी कोई टी20 मैच नहीं खेला है. हालांकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने यहां दो-दो मैचों में तीन-तीन विकेट जरूर चटकाए हैं, लेकिन ये दोनों ही गेंदबाज चोटिल होने के कारण इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ नहीं हैं.

इसे भी देखिए..India vs Pakistan: मुकाबले के पहले खास तैयारी कर रहे हैं ये 6 खिलाड़ी, अकेले मैच पलटने का रखते हैं दम

एक और मैच इसी मैदान पर
आपको बता दें कि टीम इंडिया का दूसरा मैच सिडनी के ही मैदान पर 6 नवंबर को बी ग्रुप की क्वालीफायर 1 के साथ खेला जाएगा. इसके अलावा इसी मैदान पर फाइनल मैच भी खेला जाएगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता करीब 1 लाख दर्शकों की है. इसीलिए भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला यहां रखा गया है. भारत पाकिस्तान के मैच में यह स्टेडियम खचाखच भरा होने की उम्मीद है, क्योंकि सारे टिकट बिक चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में भारत पहली बार यहां ऑस्ट्रेलिया के बाद किसी और टीम के खिलाफ जोर आजमाइश करेगी. भारतीय टीम यहां पाकिस्तान से पिछले वर्ल्ड में मिली हार का बदला लेने के लिए बेताब है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details