दिल्ली

delhi

India vs Pakistan : विश्वकप मैचों में 12-1 का है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, टी20 में भी काफी आगे

By

Published : Oct 21, 2022, 4:11 PM IST

T20 मैचों के इतिहास और आंकड़ों के हिसाब से भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 7 मैच जीते हैं और पाकिस्तान को केवल 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मैच टाई हो गया था. आइए डालते हैं पहले टाई हुए मैच से लेकर अबतक के पूरे रिकॉर्ड पर एक नजर....

India vs Pakistan Team India Records in T20 Cricket Matches
भारत और पाकिस्तान का मैच

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) के अपने पहले मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर टीम इंडिया महामुकाबले के लिए पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी. यहां पर दोनों टीमें अपने-अपने सुपर 12 अभियान की शुरूआत करेंगी. भारत पाकिस्तान के मुकाबले में 1,00,000 दर्शकों के आने की उम्मीद है. लेकिन मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. 1992 से लेकर अब तक वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप मिलाकर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों में एक भी मैच बारिश के कारण रद्द नहीं हुआ है. वहीं पंत इस मैच में खेलने को लेकर आतुर हैं और पिछले मैच के छक्के को याद कर रहे हैं. भारत का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैचों के साथ साथ विश्वकप के मैचों में शानदार रिकॉर्ड्स (India Pakistan Cricket Team Records) रहा है.

T20 मैचों में भारत पाकिस्तान

T20 मैचों के इतिहास और आंकड़ों के हिसाब से भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 7 मैच जीते हैं और पाकिस्तान को केवल 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मैच टाई हो गया था. आइए डालते हैं पहले टाई हुए मैच से लेकर अबतक के पूरे रिकॉर्ड पर एक नजर....

भारत और पाकिस्तान के टी20 मैचों के आंकड़े
  • 14 सितम्बर 2007 को भारत और पाकिस्तान के बीच डरबन में खेला गया मैच टाई हो गया था तो मैच का फैसला बॉल आउट में किया गया था.
  • 24 सितम्बर 2007 को भारत और पाकिस्तान के बीच जोहान्सबर्ग में फाइनल मैच खेला गया था जिसमें भारत ने आखिरी ओवर में 5 रन से हराकर पहला टी20 खिताब जीता था.
  • 30 सितम्बर 2012 को भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के मैदान पर खेल गए मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी.
  • 25 दिसंबर 2012 को भारत और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरू में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराकर टी20 मैचों में पहली जीत हासिल की थी.
  • 28 दिसम्बर 2012 को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 11 रन से हरा दिया था.
  • 21 मार्च 2014 को भारत और पाकिस्तान के बीच मीरपुर में खेल गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया था.
  • 27 फ़रवरी 2016 को भारत और पाकिस्तान के बीच मीरपुर में खेले गए मैच में भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराया था.
  • 19 मार्च 2016 को भारत और पाकिस्तान के बीच कोलकाता में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था.
  • 24 अक्टूबर 2021 को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
  • 28 अगस्त 2022 को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए एशिया कप के मैच में भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया था.
  • 4 सितम्बर 2022 को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए एशिया कप के मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराकर पिछली हार का बदला लिया था.

इसे भी पढ़िए..India vs Pakistan : मेलबर्न की पिच पर ऐसा रहा है टीम इंडिया का सक्सेस रेट, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

भारत और पाकिस्तान के आंकड़े

50 ओवरों के विश्व कप के मुकाबले का आंकड़ा

  • 1992 - सिडनी में भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से हराया
  • 1996 - बेंगलुरू में भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से हराया
  • 1999 - मैनचेस्टर में भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से हराया
  • 2003 - सेंचुरियन में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
  • 2011 - मोहाली (सेमीफाइनल) में भारत ने पाकिस्तान को 27 रनों से हराया
  • 2015 - एडिलेड में भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराया
  • 2019 - मैनचेस्टर में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया

इसे भी पढ़िए..India vs Pakistan: मुकाबले के पहले खास तैयारी कर रहे हैं ये 6 खिलाड़ी, अकेले मैच पलटने का रखते हैं दम

कोहली बनाम रिजवान

टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले का आंकड़ा

  • 2007 - डरबन में भारत ने पाकिस्तान को टाई मैच में बॉल आउट से हराया
  • 2007 - जोहान्सबर्ग में भारत ने पाकिस्तान को विश्वकप फाइनल में 5 रनों से हराया
  • 2012 - कोलंबो में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया
  • 2014 - ढाका में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
  • 2016 - भारत ने कोलकाता में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
  • 2021 - दुबई में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया
भारत और पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी काफी उत्साहित
भारत व पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैचों को लेकर अन्य खिलाड़ियों की तरह तेजतर्रार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी काफी उत्साहित हैं. उनको लगता है कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं तो एक अलग तरह का माहौल होता है. रविवार को खेले मेलबर्न में टी20 विश्व कप मैच के लिए वह भी पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान पंत ने कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा खास होता है क्योंकि उस मैच को लेकर हमेशा की तरह विशेष उत्साह है. इसमें न केवल हमारे लिए बल्कि प्रशंसकों और सभी के लिए बहुत सारी भावनाएं शामिल हैं."

पंत ने कहा, "यह एक अलग तरह का एहसास है, एक अलग तरह का माहौल, जब आप मैदान पर जाते हैं और जब आप मैदान पर उतरते हैं, तो आप लोगों को इधर-उधर चीयर करते देखते हैं. यह एक अलग एहसास है और जब हम अपना राष्ट्रगान गा रहे होते हैं, तो वास्तव में उत्साह अपने चरम पर होता है"

दुबई में उस मैच को याद करते हुए पंत ने कहा, "मुझे याद है कि मैंने हसन अली को एक ही ओवर में दो छक्के मारे थे. हम रन रेट बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि हमने शुरूआती विकेट खो दिए थे और मैंने और विराट ने साझेदारी की थी. हम रन रेट बढ़ा रहे थे और मैंने उसे एक हाथ से दो छक्के मारे थे."

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details