दिल्ली

delhi

दुबई के लिए उड़ान भर रहे विमान से टकराया पक्षी, दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Apr 1, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 6:27 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को दुबई जाने वाली एक फ्लाइट की फूल इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. फ्लाइट उड़ान भरते ही आसमान में एक चिड़ियां से जा टकराई, जिसके बाद उसे वापस सकुशल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर उतारा गया.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. दरअसल फ्लाइट टेकऑफ के बाद आसमान में चिड़िया से टकरा गई, जिसके बाद वापस उस फ्लाइट को आईजीआई एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ा. फुल इमरजेंसी लैंडिंग की अनाउंसमेंट होते ही एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई. तुरंत सारी एजेंसियों को अलर्ट किया गया और फिर उस फ्लाइट को सकुशल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर उतारा गया.

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी दूसरी एजेंसियों की टीम को बुला लिया गया था. पता चला कि यह इमरजेंसी लैंडिंग पक्षी के विमान से टकराने की वजह से हुई थी. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है, जब फ्लाइट का हवा में किसी चिड़िया से या पक्षी से टकराने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी.

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना: पक्षी का हवा में विमान से टकराना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. इसके कारण कई बार भयंकर विमान दुर्घटना भी हो चुकी है. अक्सर पक्षी अपने खाना-पीना के फिराक में उड़ते हुए फ्लाइट से टकरा जाते हैं, फिर फ्लाइट को मजबूरन इमरजेंसी लैंडिंग करवाकर रनवे पर उतारना पड़ता है. गौरतलब है, की इससे पहले फरवरी में भी इंडिगो की एक फ्लाइट को उड़ान भरने के बाद पक्षी से टकराने के बाद अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा था. उसे अहमदाबाद में सुरक्षित उतारा गया था.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के होटल में मिला 55 वर्षीय शख्स का शव, युवती के साथ आया था रुकने

क्या होती है फूल इमरजेंसी लैंडिंग? :किसी भी एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी उस समय ही घोषित की जाती है, जब फ्लाइट वहां पर इस तरह से आ रही हो, जैसे उसके दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हो. इस फुल इमरजेंसी के घोषित होने के बाद हवाई अड्डे और उसके आसपास की सभी इमरजेंसी सर्विस फायर, एंबुलेंस, मेडिकल सर्विस, पुलिस और एयरपोर्ट से संबंधित टीमों को एक साथ रनवे पर बुला लिया जाता है. स्थानीय अस्पतालों को घायलों के इलाज की तैयारी करने के लिए पहले ही सतर्क कर दिया जाता है.

ट्रैफिक पुलिस को भी इस तरह से सड़कों पर कंट्रोल करने के लिए तैयार कर दिया जाता है, जिससे हवाई अड्डे के आसपास के अस्पताल तक क्लियर रास्ता मुहैया कराया जा सके. डीसीपी एयरपोर्ट ने भी इस इमरजेंसी लैंडिंग की पुस्टि की है.

इसे भी पढ़ें:Mockdrill In Stadium : आईपीएल मैचों में सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मॉकड्रिल

Last Updated : Apr 1, 2023, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details