नई दिल्ली:मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके में शुक्रवार शाम एक प्लास्टिक मोल्डिंग फैक्ट्री में आग लग गई थी. घटना के 15 घंटे बाद भी आग को पूरी तरह से बुझाया नहीं जा सका है. देर रात से ही फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई है. प्लास्टिक का काफी सामान और केमिकल होने की वजह से आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
अभी भी फैक्ट्री से काफी सारा धुआं निकल रहा है जो आसपास की फैक्ट्री और क्लस्टर में फैल रहा है. फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात आग पहली मंजिल से शुरू हुई थी जो पहले दूसरी मंजिल तक जा पहुंची और फिर नीचे के फ्लोर तक पहुंच गई. पूरी बिल्डिंग को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. उसमें रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग में प्लास्टिक मोल्डिंग का काम होने के साथ-साथ एलईडी बल्ब बनाने और इसका शोरूम भी था.
साथ ही लकड़ी के सामानों की पेंटिंग भी यहाँ की जाती थी, जिसकी वजह से थिनर केमिकल सहित प्लास्टिक के सामान यहां भरे हुए थे, जिससे आग को फैलने में तो मदद मिली. साथ ही आग पर काबू पाने में भी फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी. यही वजह है इतने घंटे बाद तक आग को पूरी तरह से बुझाया नहीं जा सका.