दिल्ली

delhi

दिल्ली पुलिस ने मादीपुर से स्नैचर को गिरफ्तार किया, एक पर 43 आपराधिक मामले दर्ज

By

Published : Sep 4, 2022, 12:02 PM IST

वेस्ट जिले के मादीपुर में दिल्ली पुलिस का गुड वर्क सामने आया है. यहां से पुलिस ने दो शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक पर 43 आपराधिक मुकदमे जर्द हैं. Delhi Police arrested snatcher in Madipur

Delhi Police arrested snatcher in Madipur
Delhi Police arrested snatcher in Madipur

नई दिल्ली: मादीपुर चौकी पुलिस ने 2 शातिर स्नैचर को गिरफ्तार (Delhi Police arrested snatcher in Madipur) किया है. इसमें से एक स्नैचर पर एक दो नहीं बल्कि 43 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें स्नैचिंग, रॉबरी, आर्म्स एक्ट, चोरी और हत्या जैसे संगीन वारदात शामिल हैं, जबकि दूसरे आरोपी पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार मादीपुर चौकी में तैनात एसआई सुदीप पुनिया, एसआई धर्मवीर, हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप, हेड कॉन्स्टेबल विकास, हेड कॉन्स्टेबल देशराज और कॉन्स्टेबल दीपक इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उन्हें आशीष कुमार नाम के एक युवक ने आकर फोन स्नैचिंग की घटना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों ने उसका फोन छीन लिया है. जानकारी मिलते ही मौके पर तैनात पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और जहां से आरोपी भागे थे वहां से उनका पीछा किया. उसके बाद दोनों स्नैचरों को पकड़ लिया.

पकड़े गए स्नैचरों की पहचान लाखन उर्फ संजू जो मादीपुर गांव का ही रहने वाला है, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान ललित उर्फ प्रदीप के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक उस पर हत्या, रॉबरी, आर्म्स एक्ट जैसे पहले से से ही 43 मामले दर्ज हैं. पुलिस वालों ने इन आरोपियों के पास से छीना हुआ फोन बरामद कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही आरोपी इलाके के बैड कैरेक्टर भी हैं.

सख्ती से पूछताछ के बाद इन दोनों ने बताया कि उनके पास चोरी की स्कूटी के साथ-साथ दो चोरी की मोटरसाइकिल भी हैं, जिसे पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details