दिल्ली

delhi

नकली साइन कर कंपनी के अकाउंट से 18 लाख निकालने वाला चीटर गिरफ्तार

By

Published : Sep 18, 2021, 11:04 AM IST

Cheater arrested
Cheater arrested ()

राजौरी गार्डन पुलिस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट एक ऐसे चीटर को गिरफ्तार किया, जिसने नकली साइन कर कंपनी के अकाउंट से 18 लाख रुपये निकाल लिए.

नई दिल्ली: 13 सितंबर को फर्जी तरीके से एक कंपनी से 18 लाख रुपये निकालने वाले को राजौरी गार्डन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ठग दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है जो सरकारी बैंक में नकली चेक बनाकर और नकली साइन करके कंपनी से अकाउंट से 18 लाख रुपये निकाल लिए. कंपनी के द्वारा शिकायत करने पर पुलिस जांच के बाद इसका खुलासा किया है.

दरअसल राजौरी गार्डन पुलिस को 13 सितंबर को एक कंपनी की तरफ से यह शिकायत मिली थी की कंपनी के इंडियन बैंक के खाते से गलत तरीके से 18 लाख रुपए की हेराफेरी की गई है. इस शिकायत के बाद राजौरी गार्डन पुलिस ने जांच शुरू की और आज आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पर पकड़े गये छह इंटरनेशनल ठग, फर्जी पासपोर्ट बनाकर करते थे ठगी

वहीं इस मामले में राजौरी गार्डन पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि पहले चेक से चांदनी चौक के एक ब्रांच से 11 लाख रुपये की निकाला गया, जो राजौरी गार्डन के ब्रांच में जमा किया गया था. चेक अभिषेक नाम के जिस व्यक्ति के अकाउंट में जमा किया था वह ब्रांच चांदनी चौक में है और चूंकि पुलिस शिकायत मिलने के बाद से ही अलर्ट थी तो उसने राजौरी गार्डन और चांदनी चौक ब्रांच में सादे कपड़ों में पुलिस लगा रखी थी. साथ ही दोनों बैंक के सभी स्टॉफ को अलर्ट कर दिया गया था. इस दौरान जब एक आरोपी राजौरी गार्डन ब्रांच में आया और उसने गार्ड को दो चेक जमा कराने के लिए देकर चला गया. ये दोनों चेक 48 लाख और 67 लाख के थे और ये चेक पटना कॉलेज के प्रिंसिपल और एक अन्य व्यक्ति के नाम पर था. लेकिन जबतक कैशियर ने चेक के बारे में जानकारी पुलिस को दी तबतक वो व्यक्ति जा चुका था. लेकिन चांदनी चौक के ब्रांच से जब आरोपी पैसे निकालने आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है और कुरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय है. उसने फरीदाबाद के बैंक में कार्यरत एक कर्मचारी से मिलकर अकाउंट की डिटेल इकट्ठा की थी और फिर एक खास कागज आता है. उसके जरिये नकली चेक बनाकर और नकली साई करके ये फ्रॉड किया.

ये भी पढ़ें:हाशिम बाबा का शूटर डैनी हुआ गिरफ्तार, चार हत्याओं में था वांटेड

फिलहाल एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, लेकिन इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होनी है. पुलिस के अनुसार ये अलग तरह का मोडस ऑपरेंडी है जिसमें बैंक स्टाफ की मिलीभगत है, क्योंकि बिना बैंक स्टाफ की मिलीभगत के अकाउंट डिटेल पता नहीं चल सकता. फिलहाल आरोपी के पास से सात लाख कैश, कुछ नकली चेक, बरामद हुआ है. आरोपी तरुण मोहन गार्डन का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details